
उ. प्र. टिम्बर एसोसिएशन ने किया डीएफओ का सम्मान
लखनऊ 10 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज डीएफओ लखनऊ श्री सीतांशु पांडेय जी से मिला व 90 दिनों तक मलिहाबाद क्षेत्र में दहशत फैलाए रखने वाले बाघ के आतंक का अंत करने पर उनको स्मृति चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि उक्त मुलाकात के दौरान डीएफओ लखनऊ द्वारा उनके व उनकी टीम के अनुभव को साझा किया गया उन्होंने बताया कि कैसे 90 दिनों में कई बार टीम के सदस्यों का बाघ से सामना हुआ और उसके हमले में कर्मचारी बाल बाल बचे साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डाल कर कैसे मलिहाबाद क्षेत्र की जनता को बाघ के दहशत से मुक्ति दिलाने का ये कभी न भूल पाने वाला अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान टिंबर व्यापारियों की तमाम समस्याओं पर भी चर्चा हुई व श्री सीतांशु पांडेय जी ने हर प्रकार की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। डीएफओ लखनऊ को स्मृति चिन्ह दे कर उनका अभिनंदन करने वाले व होली की अग्रिम शुभकामनाएं देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव अख्तर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, एजाज खान, अवधेश शुक्ल व अमरोहा के साथी शरिक मौजूद रहे।